राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अहम चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने दिल्ली में एक दूसरे से मुलाकात की. जहां मध्य प्रदेश में एयरपोर्ट विस्तार और एयर कनेक्टिविटी बढ़ने की बात हुई.
यह भी पढ़ें : आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में 7 की मौत 6 घायल, 18 मवेशी भी मारे गए
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से ग्वालियर में नया एयरपोर्ट बनाने की बात रखी. इसके अलावा जबलपुर डुमना एयरपोर्ट का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर करने को लेकर बातचीत हुई. साथ सीएम ने केंद्रीय मंत्री से इंदौर, भोपाल और जबलपुर एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर बात की.
यह भी पढ़ें : चयनित शिक्षकों की गुहार सुनने मंत्रीजी के पास समय नहीं, पुलिस ने खदेड़ा, 3 साल बाद भी नहीं मिली ज्वाइनिंग
जानकारी के मुताबिक बोपाल एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाएगा. साथ ही खजुराहो, रीवा, खजुराहो, दतिया, ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर के बीच एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी चर्चा हुई. मुलाकात के दौरान ग्वालियर और इंदौर में कार्गो हब और कार्गो काम्प्लेक्स बनाने को लेकर भी चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें : प्रदेश के 23 हजार पंचायतों में काम रहेगा ठप्प, जनपद सीईओ से लेकर रोजगार सहायक तक हैं हड़ताल पर
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक