आकिब खान, हटा (दमोह)। हटा में जनपद पंचायत सभागार में विधायक उमादेवी खटीक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की आकस्मिक बैठक बुलाई. पिछले दिनों गढ़िया निवासी शंभु शर्मा की सर्प दंश से मौत के बाद बेटे शुभम शर्मा ने सिविल अस्पताल हटा में गड़बड़ियों और चिकित्सकों के लापरवाही के संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था. उसके बाद हटा में पदस्थ चिकित्सकों ने शुभम शर्मा और उसके भाई मुकुल शर्मा के खिलाफ दो अलग अलग केस दर्ज कराई थी. जिससे उपजे तनाव के बाद एक विशाल प्रदर्शन जुलूस एसडीएम कार्यालय पहुंचा था. अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी और राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा था.
इस घटनाक्रम के बाद विधायक उमादेवी खटीक ने कलेक्टर सुधीर कोचर से चर्चा कर एक निर्णायक बैठक जनपद पंचायत में आयोजित की. जिसमे शुभम शर्मा के परिजनों को भी बुलाया गया और घटना की बिंदुवार जानकारी ली. सीएमएचओ डॉ मुकेश जैन और डॉ. रीता चटर्जी ने डॉक्टर्स संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रह्लाद पटेल और सचिव डॉ. दिवाकर पटेल, सीबीएमओ. डॉ यूएस पटेल के अलावा अन्य चिकित्सकों से विस्तृत चर्चा की. जिसमें निर्णय लिया कि हटा सिविल अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ चिकित्सकों, सीएचओ, एएनएम की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी. जरूरत पड़ने पर सप्ताह में एक दिन के लिए ही ड्यूटी पर बुलाया जाएगा.
किसी भी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ स्टॉफ को हटा सिविल अस्पताल में अटैच नहीं किया जाएगा. दूसरे निर्णय में हटा सिविल अस्पताल में पदस्थ चिकित्सकों की ड्यूटी रोस्टर दमोह सीएचओ कार्यालय से बनेगी. जिसका सभी पालन करेंगे. यह ड्यूटी चार्ट जनसामान्य के लिए सार्वजनिक किया जाएगा. ताकि अस्पताल पहुंचने वाले मरीज अवगत रहे कि चिकित्सालय में किसकी ड्यूटी है. तीसरा महत्वपूर्ण निर्णय शंभु शर्मा के इलाज में लापरवाही की जांच के संबंध में लिया गया. जिसमें एक जांच समिति गठित कर तीन दिन में जांच करेगी. यदि ड्यूटी डॉक्टर अनंत कुमार जांच के दौरान दोषी पाए जाएंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जांच टीम में मृतक पक्ष की मर्जी से एक डॉक्टर भी सदस्य बनाया जाएगा. टीम मृतक पक्ष के भी बयान दर्ज कर निर्णय में शामिल करेगी. बैठक में इन तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं के अलावा सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के चिकित्सक डॉ. भरत तिवारी की सेवाएं अविलम्ब समाप्त करने के निर्णय की जानकारी दी गई. ताकि ओपीडी में मरीजो को बाहर की दवा लिखने से हो रही लूट से निजात मिल सके. बैठक में सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन ने सभी चिकित्सकों से उपलब्ध संसाधनों में बेहतर से बेहतर सेवाएं देने की अपील की. ताकि हटा के लोगों को शासन की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सके.
विधायक से अस्पताल प्रबंधन ने अपील की कि रिक्त पदों पर पोस्टिंग की पहल करें. खाली पड़े एक्स-रे ऑपरेटर के लिए तुरंत नियुक्ति करने की मांग की गई. खाली नर्स के पद, सफाईकर्मी के पदों पर नियुक्ति करने की मांग रखी गई. फिजियोथेरेपी सेंटर में आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने सीएमएचओ से मांग की गई. आज लिए गए निर्णय के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए एक माह बाद फिर से बैठक का निर्णय भी लिया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक