शब्बीर अहमद, भोपाल। चलती ट्रेनों में यात्रियों के जेवर और नकदी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को शासकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के 17 लाख के जेवरात और नकदी जब्त किया है। यह कार्रवाई भोपाल रानी कमलापति जीआरपी पुलिस ने की है।

बारिश में बह गई प्रधानमंत्री सड़कः तीन गांवों का संपर्क टूटा, आवागमन बंद, बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल

गिरफ्तार तीन आरोपियों प्रमोद चौधरी, सोमू कुमार और मोनू ने जीआरपी पुलिस पूछताछ में कई चोरियों का खुलासा किया है। आरोपियों से नगदी और सोने के जेवरात समेत लाखों का माल बरामद किया है। बताया जाता है कि ट्रेनों में AC क्लास में रिजर्वेशन करा कर चोरी की वारदात के अंजाम देते थे। आरोपी ओडिशा, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश अन्य राज्यों में भी ट्रेनों में चोरी करते थे। ट्रेनों में यात्रियों की नींद लग जाने के बाद वारदात को अंजाम देते थे। चोरों से कीमती 17,52,000/-रुपए का मशरुका बरामद किया है। तीनों आरोपी बिहार राज्य के पटना जिले के रहने वाले है।

CM केजरीवाल के इस्तीफे पर गरमाई सियासत: मंत्री राकेश सिंह बोले- जनता से सहानुभूति लेने का यह असफल प्रयास

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m