यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर चलने के बाद भी आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आ पा रही है। इसी कड़ी में चोर भी बेखौफ है। इंदौर जिले के देपालपुर के समीप शराब गोदाम पर चोरों ने लंबा हाथ मारते हुए लाखों की ब्रांडेड शराब ले उड़े। चोरी गई शराब की कीमत लगभग 7 से 8 लाख रुपए आंकी गई है।

दरअसल चोरी की वारदात देपालपुर के समीप रंगवासा स्थित शराब दुकान के माल गोदाम की है, जहां से नामी कंपनी की ब्रांडेड शराब को चोर चुराकर ले गए। शराब दुकान के मैनेजर सुमेर सिंह ने बताया कि शराब दुकान के ठीक पीछे माल गोदाम है। गोदाम में 7-8 लाख रुपये की अलग-अलग कंपनी की ब्रांडेड शराब की पेटियां रखी हुई थी जिसकी चोरी हो गई।

‘जो देना हो दे दो, मैंने अपना काम कर दिया’: ASI का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल,

गोदाम का ताला काटकर भीतर घुसे

चोर गोदाम की खिड़की में लगी जाली और दरवाजे का ताला काटकर भीतर घुसे और शराब की पेटियां चुरा ले गए।
मैनेजर ने यह भी बताया कि दो दिन पहले भी दूसरी शराब दुकानों से देसी शराब की पेटियां गायब हुई थी। चोरी की इस वारदात से पुलिस गश्त और सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। यह भी संभावना जताई जा रही है कि किसी कर्मचारी की मिलीभगत हो सकती है।

केक दिलाने के बहाने युवक के साथ खंडहर में…: दो बदमाशों के साथ 1 नाबालिग पुलिस कस्टडी में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H