
रेणु अग्रवाल, धार। भोपाल यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) के जहरीले कचरे को जलाने की तीसरे और अंतिम ट्रायल की प्रक्रिया सोमवार यानी आज से शुरू हो गई है। पीथमपुर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी (Pithampur Waste Management Company) में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की टीम की मौजूदगी में यह कचरा जलाया जा रहा है। जिसमें 270 किलो प्रति घंटे की दर से कचरे का निष्पादन किया जाएगा।
सुबह 7:41 बजे इंसीनरेटर को गर्म करना शुरू कर दिया गया है। तीसरे चरण में 10 मेट्रिक टन कचरे का निष्पादन शाम को 7:41 बजे किया जाएगा। यूनियन कार्बाइड के रासायनिक कचरे को शाम को इंसीनरेटर में डाला जाएगा। इस बार यूनियन कार्बाइड के रासायनिक कचरे को 270 किलो प्रति घंटे की दर से जलाया जाएगा। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
बतादें कि, इससे पहले दो ट्रायल किए जा चुके हैं। जिसमें पहला ट्रायल 27 फरवरी से शुरू हुआ था, इसमें 135 किलो प्रति घंटे की दर से 75 घंटे तक कचरा जलाया गया। वहीं दूसरा ट्रायल 6 मार्च को शुरू हुआ जो 55 घंटे में पूरा हुआ। इन दोनों ट्रायल की रिपोर्ट सामान्य आई। वहीं अब तीसरे चरण की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें