कटनी। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किल्लत बढ़ गई है. बिना ऑक्सीजन के कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार संभव नहीं है. ऑक्सीजन को लेकर अस्पतालों की स्थिति भी अच्छी नहीं है. ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे एक निजी अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना मरीजों को भर्ती लेना बंद कर दिया है. इसके लिए बकायदा अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन नहीं है और मरीजों को भर्ती नहीं कराने के लिए नोटिस चस्पा कर दिया है. वहीं जिला प्रशासन की मानें तो जिले में ऑक्सीजन तो भरपूर है. सभी निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की आपूॢत की जा रही है.

मामला कटनी के आदर्श कालोनी क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल श्रीराम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का

यह मामला कटनी के आदर्श कालोनी क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल श्रीराम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का है. अस्पताल प्रबंधन ने दरवाजे पर ऑक्सीजन नहीं होने और ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों को भर्ती नहीं लिए जाने का नोटिस चस्पा कर दिया है. अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन भी ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. मरीज के परिजनों ने बताया कि 4 दिन से ऑक्सीजन की कमी है, जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अस्पताल के डॉक्टर गगन सोनी का कहना है कि प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. जिसे देखते हुए हॉस्पिटल में नोटिस चस्पा करना पड़ा है.

अस्पताल को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा शहर के अस्पतालों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने नायब तहसीलदार रविंद्र पटेल की आक्सीजन प्लांट में ड्यूटी लगाई है. जब इस संबंध में तहसीलदार से बात की तो, उन्होंने कहा कि श्रीराम हॉस्पिटल को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल रही है. इस संबंध में हम रोज का अपडेट जारी करते हैं. उसके बाद भी अगर हॉस्पिटल मरीजों को ऑक्सीजन नहीं दे रहा है तो यह बड़ी लापरवाही है.