मुकेश सेन, टीकमगढ़। शासन प्रशासन के लाख दावे के बाद भी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं नाकाफी है। इसी कड़ी में जिला अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हनुमान जन्मोत्सवः मंगल कलश यात्रा के साथ पण्डोखर धाम में 1111 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का आगाज

दरअसल जिला अस्पताल में मरीज पिता को ड्रिप लगाकर उनके बच्चे को बोतल पकड़ने के लिए थमा दी गई। मासूम बेटा क्या करता, बिस्तर के समीप खड़े होकर बोतल खाली होने का इंतजार करता रहा। बताया जाता है कि डॉक्टर सरकारी अस्पताल में कम और अपने अपने बंगलों पर आने वाले मरीजों का पूरा ध्यान रखते है। अस्पताल भगवान भरोसे रहता है। बताया जाता है कि कुछ डॉक्टरों की बंगले पर 200 से 300 मरीजों की ओपीडी है। मामले को लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दे दिए है जो दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में जिम्मेदार जानकारी देने से बचते रहे है। इसके पहले भी सरकारी जिला अस्पताल में मरीजों को कभी व्हीलचेयर तो कभी स्ट्रेचर नहीं मिलने की शिकायतें सामने आ चुकी है।

Renuka Chaturdashi: परशुराम की माता के इस मंदिर में होता है चमत्कार, स्वयं एक फीट ऊंची हो जाती है मूर्ति,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H