सुधीर दंडोतिया,भोपाल। मध्यप्रदेश में ईसीबी भर्ती परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया पर एक बार फिर सवाल उठ रहे है। सवाल उठना भी लाजिमी है। इस प्रमुख कारण 100 नंबर के पेपर में परीक्षार्थी को 101 नंबर मिलना है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि ऐसा कौन सा सिस्टम है कि 100 नंबर के पेपर में टॉपर को 101 नंबर मिल गए। जानकारी के अनुसार जेल प्रहरी परीक्षा के टॉपर सतना जिले के राजा भैया प्रजापति को 100 में से 101.66 अंक मिले है। कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित वनरक्षक और जेल प्रहरी परीक्षा के परिणाम पर सवाल उठ रहे है। परीक्षा का आयोजन मई- जून 2023 में किया गया था। इस परीक्षा में 6 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

पॉवर गॉशिप: मुखिया का सलाहकार बनने की जुगत…मंत्री से वजनदार पार्षद…रेंजर से परेशान हुए DFO साहब

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने मामले में मध्यप्रदेश सरकार को जादूगर बताते हुए कहा कि-पहले व्यापमं, फिर पटवारी भर्ती और नर्सिंग घोटाला सामने आ चुका है। इन गड़बड़ियों से भी सरकार सबक नहीं ले रही है। गड़बड़ियों के सरकार का एक साल पूरा हुआ है। त्रिपाठी ने कहा- मेधावी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। युवाओं का भविष्य चौपट करने में भाजपा सरकार लगी है। कहा कि- डिग्री बेची जा रही है और नौकरियां भी बेची जा रही है। 16 तारीख को विधानसभा घेराव में सरकार से जवाब मांगेंगे। भ्रष्ट सरकार में युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m