संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में प्रेम विवाह का दुखद अंत हुआ है। इसीलिए कई लोग कहते है कि लव मैरिज नहीं करना चाहिए। पांच साल पहले प्रेम विवाह करने वाले पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जाता है कि दोनों की एक बच्ची है और दोनों डेढ़ साल से अलग अलग रह रहे थे।
दरअसल मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हर्ष विहार कॉलोनी का है जहां 24 वर्षीय प्रमोद गिरी गोस्वामी ने पत्नी 22 वर्षीय संध्या अहिरवार से मारपीट कर दी। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई। संध्या के पिता और बहनों का आरोप है कि उनके दामाद ने हंसिया से कई बार हमला कर उसे मारा और गला घोंट दिया। उनकी बहनों ने संध्या की हत्या प्रमोद द्वारा किए जाने के आरोप लगाए है। प्रमोद के साथ कोई अन्य व्यक्ति भी इस मारपीट मे था।
बड़ा हादसा टलाः शासकीय कमलाराजा अस्पताल के दूसरी मंजिल में लगी आग, मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं
आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में
परिजनों ने बताया कि 5 साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी। इधर प्रमोद के परिवार का कहना है की शादी के पहले से ही प्रमोद हमारे साथ नहीं रहता। शादी के बाद भी घर पर बहुत कम आना जाना था। हत्या के बारे में उन्हें किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है आरोपी को फिलहाल हिरासत में लिया गया है उससे पूछताछ कर रहे हैं हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें