धर्मेंद्र ओझा, भिंड। जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायतपुरा स्टेशन के पुरा के अंधे माता पिता का इकलौता चिराग बुझ गया है। मजदूरी करके माता-पिता का भरण पोषण करने वाले बेटे सरमन की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। सरमन के माता-पिता दोनों को लंबे समय से दिखाई नहीं देता है।
28 नवंबर शाम को मजदूरी कर घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में सरमन को टॉयलेट लगी। टॉयलेट करते समय अचानक से पानी में गिर गया और उसकी मौत हो गई। जिस जगह पर वह नाली में गिरा वह गहरी भी नहीं थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच शुरू कर दी है। सरमन के पिता हुबालाल, माता सरजू देवी की उम्र लगभग 70 से अधिक हो गई है। बुजुर्ग अंधे माता- पिता का भरण पोषण करने वाला चिराग इस दुनिया से चला गया। अब इनकी बची हुई उम्र किसके सहारे गुजरेगी यह सबसे बड़ा सवाल है। घटना की सूचना पर विधायक केशब देसाई बूढ़े माता-पिता से मिलने पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि कुछ मदद करेंगे। सरमन सुबह अपने अंधे माता-पिता को नहला कर खाना बना एवं खिलाकर मजदूरी पर जाता था। शाम को घर आकर फिर खाना खिलाता था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक