परवेज खान, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के कई जिले के अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं है। स्वास्थ्य कर्मचारियों की वजह से पूरे सिस्टम पर सवाल उठने लगता। ऐसा ही एक मामला शिवपुरी जिले के कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया है। स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड बॉय का गीत और संगीत के साथ जाम छलकाने का वीडियो वायरल हुआ है।

माइंस हादसे में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौतः मुआवजे की मांग को लेकर शव रखकर प्रदर्शन,

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वार्ड बॉय मनीष नाजगढ़ फिल्मी गाने पर शराब की बोतल और गिलास लेकर झूमता नजर आ रहा है। यह वीडियो स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल स्टोर का बताया जा रहा है, जहां मनीष के साथ एक अन्य युवक भी दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा दूसरा युवक भी अस्पताल का ही कर्मचारी है। मजेदार बात यह कि जाम छलकाते वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि खुद ही वार्ड बॉय ने वायरल किया है। इस मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजय ऋषिवर की ओर से ड्रेसर के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही किये जाने बात कही जा रही है।

बड़ी खबरः प्रदेश के साढ़े चार लाख से ज्यादा कर्मचारी अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल की तैयारी में,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H