राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में 18 से 44 साल की आयु तक के लोगों के वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तय हो गया है। अब 5 मई से 15 तक वैक्सीन लगाई जाएगी। 18 प्लस के वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बैठक बुलाई थी, जिसमें कार्यक्रम तय किया गया।

बैठक में तय किया गया कि प्रदेश में 18 से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के लोगों का वैक्सिनेशन 5 मई से शुरू होगा। वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर कार्यक्रम चलता रहेगा। सीएम ने पत्रकारों के वैक्सीनेशन के लिए बताया कि  पत्रकार मित्रो को जिलेवार विशेष सत्र में वैक्सीन लगाई जाएगी।

वैक्सीन का यह है कार्यक्रम

बैठक में वैक्सीनेशन का जो कार्यक्रम तय किया गया है, उसके अनुसार 5 मई से 15 मई तक कुल 1480 सत्रों में 1 लाख 48 हज़ार डोज लगाए जाएंगे।  5 और 6 मई को 104 सत्रों में 10,400 डोज लगाए जाएंगे,  8 और 10 मई को 416 सत्रों में 41,600 डोज,  12, 13 और 15 मई को 960 सत्रों में 96,000 डोज लगाए जाएंगे।