कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अगर आप आटा चक्की का पैक्ड आटा खाते हैं तो सावधान हो जाइए ! कहीं उसमें गंदगी ना हो.. जी हां ग्वालियर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां महिला ग्राहक ने एक पैक्ड आटे में चूहे का मल निकला है। शिकायत के बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने आटा चक्की पर छापामार कार्रवाई की।
श्रावण का दूसरा सोमवार: महाकाल मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे महाकाल
दरअसल मामला ग्वालियर के तानसेन नगर स्थित कृष्णा फ्लोर मिल का है, जहां से एक महिला ग्राहक ने पैक्ड आटा खरीदा।जब घर जाकर उपयोग ले लिए लिया तो उसमें चूहे का मल निकला। इसकी शिकायत उन्होंने फ्लोर मिल संचालक से की। लेकिन उसने शिकायत को गंभीरता से न लेते हुए महिला को मामले को रफा दफा करने की सलाह दे डाली।
थाना प्रभारी ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिशः गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती, पुलिस महकमे में
संचालक के व्यवहार से नाराज महिला ग्राहक ने फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को इसकी शिकायत की और जानकारी दी। तत्काल फ़ूड सेफ्टी की टीम कृष्णा फ्लोर मिल पहुंची और छापामार कार्रवाई की। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को यहां आटे में गंदगी और मिलावट मिली। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने आटे के सैंपल लिए और जांच के लिए भेजे हैं, साथ ही आटा मिल संचालक को गंदगी मिलने पर नोटिस भी जारी किया है। जानकारी सतीश शर्मा-फूड सेफ्टी ऑफिसर ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें