हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक को गर्दन काटने की सोशल मीडिया पर धमकी मिली है। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया के धोबीघाट पर दिए बयान के वीडियो पर धमकी मिली थी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बता दें कि सुफियान अंसारी नामक युवक ने इंस्टाग्राम कमेंट में “इसकी गर्दन कौन उड़ाएगा” लिखा था। मामले में हिंदू संगठन की शिकायत पर जूनी इंदौर थाना पुलिस ने केस दर्ज आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में कमलनाथ को मिली राहतः पूर्व CM के खिलाफ याचिका को हाईकोर्ट ने किया खारिज

विवाद की वजह

दरअसल शहर के धोबी घाट मैदान को कर्बला मैदान लिखे जाने पर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था। नगर निगम ने तीन दिवसीय मेले की अनुमति पत्र में मैदान का नाम कर्बला मैदान लिखा गया था, जिससे स्थानीय लोगों और हिंदूवादी संगठनों में नाराजगी है, क्योंकि वे इस जगह को हनुमान चौक धोबी घाट मैदान मानते हैं। हिंदूवादी संगठन इस बात से नाराज थे कि नगर निगम प्रशासन द्वारा कर्बला मैदान के नाम से अनुमति दी गई है, जबकि वहां एक हनुमान मंदिर भी है।

MP में पीएम स्वनिधि योजना के 19 हजार प्रकरण लंबितः सीएस ने जताई नाराजगी, बैंक प्रबंधकों को होंगे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H