इंदौर। शहर में लूट के वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. तीन आरोपियों में एक युवती भी शामिल है. पुलिस को अन्य लूट के वारदातों में शामिल होने की आरोपियों पर आशंका है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ से कई मामले के सुराग मिल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: मां और भाभी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला, आरोपी बेटा गिरफ्तार
दरअसल, जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के लोहामंडी क्षेत्र में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक दो युवक और एक युवती बाइक से आए थे. तीनों ने मिलकर बुजुर्ग के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: महिला और उसके तीन बच्चों को बंधक बनाकर पिता और चाचा करते थे पिटाई, पुलिस ने की कार्रवाई…
तीनों आरोपी नशा करने के आदी
जूनी इंदौर थाना प्रभारी आरएनएस भदौरिया ने बताया कि पकड़ाए तीनों आरोपियों ने इंदौर के अन्य थानों में भी वारदात को अंजाम दिया है. वर्तमान में चोरी के प्रकरण में पूछताछ के लिए आरोपियों को तुकोगंज थाना पुलिस के हवाले किया गया है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी नशा करने के आदी हैं.