कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कैश कलेक्शन एजेंट को लूटने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह लोग उसी गांव के रहने वाले हैं, जहां हर सप्ताह एजेंट लोन की किश्त लेने के लिए जाता था। तीनों को पता था कि उसके पास 50 हजार से लेकर एक लाख तक रुपये होते हैं। यहीं से लूट की साजिश रची। लुटेरों के पास से लूटी गई रकम भी बरामद की गई है।
दरअसल बानमोर का रहने वाला आकाश शर्मा भारत फायनेंस कंपनी में फील्ड असिस्टेंट है। वह लोन देने और किश्त जमा (कैश कलेक्शन) करता है। तिघरा के अलग-अलग गांव में वह किश्त लेने के लिए गया था। किश्त लेकर लौट रहा था, तभी सहारा सिटी से करीब एक किलोमीटर आगे बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने उसे लोहे की राड मारी और बैग छीन ले गए। इसमें लैपटाप व 86 हजार रुपये रखे हुए थे। आकाश की शिकायत पर पुलिस ने लूट की एफआइआर दर्ज की थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीव कैमरे देखे, तो इसमें सामने आया कि लूट करने वाले लुटेरे तिघरा के भगतपुरा गांव के ही हैं। पहचान होने के बाद पुलिस ने शनिवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लुटेरे राजेश कुशवाह, राजेंद्र और छोटू हैं। तीनों के पास से लूट का माल बरामद हो गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक