कमल वर्मा, ग्वालियर। हत्या और हत्या के प्रयास में फरार आरोपी तीन चचेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चचेरे भाइयों से पुलिस ने वारदात में उपयोग की गई 315 बोर की लाइसेंसी दो बंदूक और एक लाठी जब्त की है। इन तीनों पर एसएसपी ने 05- 05 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस इस घटना में शामिल 7 आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।

भाई भतीजे ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी

दअरसल ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र महाराजपुरा गांव का है, जहां वकील सिंह दिसंबर 2024 में ग्राम बहादुरपुर में अपने पैतृक खेत जोतने भाई निहाल सिंह, भतीजा शैलेंद्र और हरेंद्र गुर्जर के साथ ट्रैक्टर लेकर गए थे। खेत जोतने का पता वीर सिंह को लगा तो वह अपने भाई और भतीजे के साथ पहुंचा और रोका था। विवाद होने पर वीर सिंह और उनके भाई भतीजे ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी। जिसमें सगे भाई निहाल, वकील और भतीजा शैलेंद्र गोली लगने से घायल हो गए थे। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने निहाल को मृत घोषित कर दिया था। वकील और शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हुए थे।

रिश्वतखोरी का मामलाः पिता की मौत के बाद संबल योजना का पैसे दिलाने सचिव ने हितग्राही से मांगी रिश्वत

घटना के 8 महीने बाद गांव लौटे थे तीनों आरोपी

पुलिस ने आरोपी वीर सिंह उसके भाई भतीजे सहित 10 लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था पुलिस ने घटना में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तीन आरोपी फरार हो गए थे। घटना के 8 महीने बाद पुलिस को पता चला कि तीनों फरार इनामी आरोपी अपने गांव वापस आए हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वारदात में उपयोग की गई 315 बोर की 2 लाइसेंसी बंदूक और लाठी को जब्त किया है।

बच्चों आज स्कूल की छुट्टी, गुरूजी अभी सो रहेः शराब के नशे में धुत शिक्षक का सोते हुए वीडियो वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H