संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ अपनी दत्तक पुत्रियों के विवाह के रस्मों में शामिल होने विदिशा पहुंचे हैं. सीएम की पत्नी ने तीन बेटियों को गोद लिया है- प्रीति, राधा और सुमन. जिनकी आज माता पूजन कार्यक्रम है. उनकी तीनों बेटियों की कल यानी गुरुवार को विवाह है.

सीएम शिवराज और उनकी पत्नी साधना सिंह सुंदर सेवाश्रम में तीनों दत्तक पुत्रियों के वैवाहिक रस्मों शामिल हुए. गुरुवार को सीएम की तीनों बेटियों का विवाह होगा. पिता शिवराज और मां साधना सिंह इन तीनों बेटियों का कन्यादान विदिशा स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर आयोजित सादे वैवाहिक समारोह में करेंगे.

इसे भी पढ़ें ः ममता शर्मसार: कलयुगी मां ने नवजात को झाड़ियों में बहाया, क्षत-विक्षत मिला शव

शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह चौहान ने इस शुभ घड़ी के मौके पर कहा कि खुशी इस बात की है कि जिस जिम्मेदारी को हमने लिया था, उसे हम पूरा करने जा रहे हैं. दुख इस बात का है कि बेटियां विदा हो रही हैं.

इसे भी पढ़ें ः थाने के पास बदमाशों का आंतक, व्यापारियों को डंडे से पीटकर किया लहूलुहान

बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का विदिशा जिले में एक सेवाश्रम है. जहां वे अपनी गोद ली हुई बेटियों को रखकर उनका पालन पोषण किया था. शिवराज सिंह ने तीन बेटियों के साथ चार अन्य बेटियों सहित एक बेटे को गोद लिया है. शिवराज सिंह चौहान इन बेटे-बेटियों के रहने खाने और उनकी शिक्षा के साथ-साथ परवरिश का पूरा प्रबंध भी करते हैं. सीएम के अन्य बेटे और बेटियों का विवाह हो चुका है. लेकिन तीन बेटियों का विवाह गुरुवार को है.

इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर: OBC आरक्षण मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जा सकती है सरकार, BJP सांसद ने कहा- हाईकोर्ट का निर्णय अंतिम नहीं!

देखिये वीडियो: