निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने और सड़क हादसे में असमय लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला सिवनी जिले का है जहां एक सड़क हादसे (एंबुलेंस ने राहगीरों को मारी टक्कर) में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए भिजवा कर मामले की जांच में जुट गई है।

छात्र संघ चुनाव: इंदौर में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान, बोले- मसौदा तैयार

दरअसल हादसा धारपाठा गांव के पास का है, जहां एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने राहगीरों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद एंबुलेंस अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। इस हादसे में मौके पर हुई 3 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग घायल है। घायलों को उपचारार्थ लखनादौन अस्पताल भेजा गया है। मृतको में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है। सभी एंबुलेंस सवार लोग आंध्रप्रदेश से गोरखपुर जा रहे थे। धूमा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मध्यप्रदेश में 7 नए वन स्टॉप सेंटर खुलेंगेः केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्रालय ने इसके लिए की स्वीकृति प्रदान

अच्छी खबरः आज से भोपाल से गोवा की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू, सप्ताह में छह दिन और न्यूनतम किराया 5 हजार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m