योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहनों के चलते सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला मुरैना जिले का है जहां सड़क हादसे में तीन माह के मासूम बेटे और पिता की मौत हो गई वहीं मां और कार चालक घायल है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

‘राधा’ बनी वायरल गर्ल ‘मोनालिसा’, अपनी सादगी और अदाओं से फिर जीता लोगों का दिल, देखें Video

दरअसल घटना माता बसैया थाना क्षेत्र के खेरा गांव के पास की है, जहां स्कूल वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन माह के मासूम बेटे और पिता की मौत हो गई और महिला व वैन चालक गंभीर रूप से घायल है। बाइक सवार दंपति और मासूम बेटा बाइक से माता बसैया मंदिर दर्शन करने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। हादसे में पिता आकाश कुशवाह व तीन माह के मासूम बेटे सैम की मौत हुई है। मासूम की मां रेणु कुशवाह गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भिजवाया और पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H