न्यायमुद्दीन अली, अनूपपुर। जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र से जब्त ट्रैक्टर को लूटने वाले जनपद सदस्य और उसके दो साथियों (कुल तीन आरोपियों) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लूट की वारदात के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों से झड़पें भी हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

दरअसल बीते महीने नर्मदा नदी से रेत का अवैध खनन कर परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को वन विभाग ने जब्त कर बम्हनी चौकी में रखा था। दबंगई दिखाते हुए जनपद सदस्य और उसके साथियों ने चौकी में घुसकर जब्त ट्रैक्टर को लूट ली थी। इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए थे, जिसके बाद राजेंद्रग्राम थाना में 4 आरोपियों पर लूट का मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। अब पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद सदस्य सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम रवाना हो गई है।

आदिवासी समाज के सम्मेलन में चाकूबाजी की घटनाः एक की मौत दूसरा गंभीर, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

वीरेंद्र बरकडे़, थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम

बड़ा हादसाः नहर में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, दो शव बरामद, एक की तलाश जारी, गांव में पसरा मातम

लूट की वारदात का वीडियो

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H