उमेश यादव, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक सड़क हादसे में बाप बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। मंदिर से दर्शन कर घर जा रहे बाप बेटी की बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे एक की घटनास्थल पर ही और दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। हादसे की खबर के बाद परिवार में मातम पसर गया है।

दरअसल हादसा कर्रापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम तिंसुआ के पास का है, जहां तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार थाना बहरोल ग्राम सेमरादान्त निवासी हेतराम पटेल (45) बेटी प्रीति (18) और गांव के अंकित लोधी (19) की मौत हो गई है। सागर में बेटी के इलाज के बाद बहेरिया तिराहा के पास बड़े शंकर मंदिर दर्शन के बाद तीनों घर लौट रहे थे। बाइक अंकित लोधी चला रहा था। तभी बंडा रोड पर ग्राम तिंसुआ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार बाप बेटी समेत तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे। अंकित लोधी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाप बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर मामले को जांच में लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H