शिखिल ब्यौहार, भोपाल। गुजरात के कांडला में इमामी की केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव होने से पांच मजदूरों की मौत हो गई।  इनमें से तीन मजदूर मध्य प्रदेश के थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने तीनों मजदूरों की मौत पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। 

सीएम मोहन ने X पर किया पोस्ट 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पोस्ट करते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है। इस कठिन समय में हम सब पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं। मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि मृतकों की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिवारों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 

कैसे हुआ हादसा 

जानकारी के अनुसार कच्छ के कांडला स्थित इमामी एग्रो टेक कंपनी में रासायनिक टैंक की सफाई हो रही थी, मंगलवार की रात सफाई के दौरान गैस लीक होने से कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए। गैस लीक के बाद दम घुटने से सुपरवाइजर और 4 मजदूर बेहोश हो गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। फिलहाल कंपनी में गैस रिसाव कैसे हुआ इसको लेकर गुजरात प्रशासन जांच कर रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m