अमित पांडेय, सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में एक टीआई की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में थानेदार अपनी वर्दी का रौब झाड़ता नजर आ रहा है।मामला जिले के चुरहट थाना क्षेत्र के मिश्रीगवा गांव का है। यहां 31 जनवरी को गणपति पटेल नाम के शख्स पीएचई विभाग से रिटायर हुए, गणपति जब रिटायर्ड हुए तो पीएचई विभाग के उनके परिवार और साथियों ने उनकी विदाई के लिए पार्टी रखी। इसमें डीजे भी आया।
सातवें आसमान पर पहुंचा टीआई का गुस्सा
बताया जा रहा है कि कर्मचारी के विदाई का काफिला जब सरकारी, पुलिस कॉलोनी के पास से गुजरा तो टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा अपने बंगले में आराम कर रहे थे। डीजे के शोर की वजह से चुरहट के टीआई साहब की नींद में खलल पड़ गई और वे भड़क उठे। फिर क्या था, बिना यूनिफॉर्म के थानेदार साहब कमरे से बाहर निकले और मौजूद लोगों के साथ अभद्रता से बात करते हुए गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने डीजे चालक सहित अन्य 2 के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल तक भेज दिया।
हाथ जोड़े खड़े रहे सेवानिवृत बुजुर्ग कर्मचारी
वीडियो में देखा जा सकता है कि रिटायर्ड बुजुर्ग कर्मचारी टीआई के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगते नजर आ रहे हैं। लेकिन टीआई साहब को उन पर जरा भी रहम नहीं आया। उल्टा मामला दर्ज कर सेवानिवृत कर्मचारी को उन्होंने जेल भेज दिया। वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।
मामले में टीआई ने दी सफाई
वीडियो वायरल के बाद थाना प्रभारी चुरहट पुष्पेंद्र मिश्रा का बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा कि कई बार समझाइश दी गई, परीक्षाओं का समय चल रहा है। कॉलोनी में बच्चे ब बुजुर्ग रहते हैं, लेकिन नशे की हालत में डीजे बंद करने को को तैयार नहीं हो रहा था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें