यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर) मध्य प्रदेश के इंदौर में होली के दिन एक दुखद घटना सामने आई, यहां ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी संजय पाठक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद बॉम्बे हॉस्पिटल लाया गया था। लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। मामला इंदौर के बेटमा का है। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव और डीजीपी ने पुलिस अधिकारी की मौत पर गहरा दुख जताया है।  

जानकारी के मुताबिक संजय पाठक की ड्यूटी शुक्रवार को बेटमा में लगाई गई थी। वे आईजी ऑफिस में पदस्थ थे। वे मूल रूप से भोपाल के रहने वाले थे। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे। थाना प्रभारी संजय पाठक की अचानक निधन के बाद आज शनिवार को डीआरपी लाइन में होने वाला होली मिलन समारोह निरस्त कर दिया गया।

CM मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर जताया दुख 

टीआई की अचानक मौत पर सीएम मोहन यादव ने भी दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इंदौर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत बेटमा में ड्यूटी पर तैनात कर्तव्यनिष्ठ म.प्र पुलिस निरीक्षक संजय पाठक की हृदयाघात से असामयिक मृत्यु का अत्यंत ही दुःखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। कर्तव्य निर्वहन करते हुए जनसेवा के प्रति आपका समर्पण सदैव याद किया जाएगा। 

डीजीपी मकवाना ने जताया शोक 

टीआई की मौत के बाद डीजीपी कैलाश मकवाना ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स पर लिखा-इंदौर ग्रामीण जोन में होली की ड्यूटी के दौरान थाना प्रभारी संजय पाठक को हार्ट अटैक आया था। दुर्भाग्य से उनका देहवासन हो गया। विनम्र श्रद्धांजलि।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H