अजयारविंद नामदेव, शहडोल। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे शहडोल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाघ का मूवमेंट और हमले से तीन ग्रामीणों के घायल होने का मामला आया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल और लोग घरों में दुबके हुए है। वन विभाग ने एडवाइजरी जारी कर व मुनादी से लोगों को सतर्क किया है। लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की है।

जिले के गोहपारू व जैतपुर वन परिक्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार बाघ का मूवमेंट देखने को मिला। दरअसल इन दिनों खेती किसानी का समय और ग्रामीण की ओर रुख किए हैं। बाघ ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। खेत जा रही जानकी पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले से जान बचाकर भागी महिला का अस्पताल में उपचार जारी है। किसान जीवनराम पर भी हमला किया है। जैतपुर वन परिक्षेत्र के लफदा बीट के ग्राम महरौडी में सुबह मवेशियों को लेकर जंगल गए किसान धरमसिंह पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले से घायल किसान धरम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैतपुर रेंजर राहुल शिकवार ने कहा कि कुछ दिनों से क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट है। लोगों से सतर्क रहने की अपील के साथ जंगल न जाने की हिदायत दी गई है। बाघ के मूवमेंट में नजर बनाए हुए है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m