उमरिया। मवेशियों को चराने गए किसान पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया. बाघ के हमले से किसान घायल हो गया. घायल किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

read more: Raipur: 3 years old and his mother Beaten Up for Materialistic Damage; Parents File a Complaint against the Congress Councillor

इसे भी पढ़ें:  CG में आखिर क्यों बढ़ रहे कोरोना के मरीज, कहीं बंदिशें तो नहीं पड़ गई ढीली ?

बांधवगढ़ नेशनल पार्क के धमोखर रेन्ज के पास का मामला
जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ नेशनल पार्क के धमोखर रेन्ज के पास एक किसान मवेशियों को चराने खेत गया था. तभी शिकार के लिए घात लगाकर बैठे बाघ ने किसान पर हमला बोल दिया. मवेशी तो भाग गए किंतु किसान भाग नहीं पाया. बाघ ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे बांधवगढ़ पार्क द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

read more: Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

इसे भी पढ़ें: VIDEO: ‘लो वोल्टेज’ पर कलेक्टर का पारा हाई, भीड़ देखकर हो गए आग बबूला !

एक सप्ताह पहले एक चरवाहे पर हमला हुआ था
बता दें कि एक सप्ताह पहले एक वयस्क बाघ ने बकरी चराने गये युवक पर जानलेवा हमला किया था. बाघ के हमले से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया था. बाघ द्वारा हमले की यह दूसरी घटना है.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेसी पार्षद ने की सरेराह महिला की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला, देखिए वीडियो

read more:  Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’