संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल ट्रैकिंग के दौरान बाघ के हमले का वीडियो सामने आया है। मानपुर बफर परिक्षेत्र के बल्हौड गांव के खेत में घुसे टाइगर की हाथियों से निगरानी की जा रही है। वीडियो बुधवार को सामने आया है। मानपुर के बल्हौड गांव में खेत में सोमवार से बाघ घूमते हुए दिखाई दे रहा था। बाघ के आ जाने के बाद ग्रामीण दहशत में आ गये। 

READ MORE: ईसाई सम्मेलन में बजरंग दल का हंगामा: धर्मांतरण के आरोप लगाकर जमकर की नारेबाजी, पुलिस ने संभाला मोर्चा   

झाड़ियों में छिपे बाघ की ट्रैकिंग के लिए हाथी झाड़ियों में जा रहा था कि अचानक झाड़ियों में छिपे बाघ ने हाथी पर हमला कर दिया। हमले के बाद हाथी पीछे आ गया। प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी महावीर पांडे ने बताया कि हाथी पर हमला कर दिया था। ट्रैकिंग में बाघ कभी-कभी हमला भी कर देता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H