
मुकेश सेन, टीकमगढ़. होटल में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में पुलिस भाजपा नेता संजू यादव को सह आरोपी बनाया है. जबकि मुख्य आरोपी रोहित साहू और विशाल साहू पर रेप, पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. मंगलवार को पुलिस ने तीनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि कान्हा पैलेस नाबालिग से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. नाबालिग ने दुष्कर्म के बारे में परिजन को कुछ नहीं बताया. इस दौरान आरोपी और सह आरोपी नाबालिग से अश्लील वीडियो वायरल करने के एवज में रुपए ऐंठते रहे. तंग आकर पीड़िता ने परिजनों को आप-बीती बताई.
इसे भी पढ़ें- होटल, हैवानियत और पोर्न वीडियो: एक ने कई बार छात्रा से बनाए संबंध तो दूसरे ने VIDEO का डर दिखाकर मांगे पैसे, अब…
इसके बाद पीड़िता के परिजन कोतवाली थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने होटल संचालक और भाजपा नेता संजू यादव को सोमवार को एसपी कार्यालय के बाहर से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी नेता गिरफ्तार: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पार्टी ने किया निष्कासित, आरोपी के होटल पर चलेगा बुलडोजर ?
कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने होटल कान्हा पैलेस को गिराने की मांग की है. उनका आरोप है कि होटल नजूल की जमीन पर सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर बनाया गया है. जिसे लेकर जिला कांग्रेस प्रभारी रेखा चौधरी, विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला और विधायक चंदा रानी गौर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एमपी कार्यालय पहुंचे थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें