मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में पुलिस ने एक अनोखे चड्डी-बनियान चोर गिरोह का खुलासा किया है। गैंग के लोग घर घुसने से पहले अपने कपड़े उतार देते थे और अंडरगार्मेंट्स में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके पास से लाखों का सामान बरामद  किया है। 

बारिश से हाहाकार: अनूपपुर में पानी के बहाव में कार समेत बह गया परिवार, पति-पत्नी समेत 2 बच्चों की मौत

दरअसल, पूरा मामला पलेरा थाना क्षेत्र का है। बीते दिनों यहां चोरी की कई घटनाएं हो रही थीं। जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो युवकों को पकड़ा और उनसे कड़ाई से पूछताछ की।

VVIP कार्यक्रमों में सक्रिय जेबकतरा गिरोह से सावधान: अंतरराज्यीय pick-pocket गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि जयसिंह उर्फ़ छोटे राजा और सूर्यप्रताप उर्फ़ मणिराजा चड्डी बनियान गिरोह के हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के चरखारी के रहने वाले हैं। बदमाश पहले दिन में रेकी करते थे। इसके बाद रात 12 से 3 बजे के बीच वारदात को अंजाम देते थे। चोरी के दौरान कपड़े उतारकर किसी सुनसान जगह पर छिपा देते थे। ऐसा इसलिए करते थे ताकि अगर कोई उन्हें देख ले तो गांव का ही व्यक्ति समझे।

युवक की संदिग्ध हालात में मौतः लापता विनोद वर्मा की लाश खेत में मिली, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 3 लाख रुपए के जेवरात सहित 22 हजार 500 रुपए कैश जब्त किया है। साथ ही एक कट्टा और कारतूस सहित 3 लाख रुपए की चार पहिया वाहन भी बरामद किया है। जब्त किए गए सामान की कीमत 6 लाख 27 हजार रुपए बताई जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H