मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलाना स्थित एक शासकीय भवन में लगभग 60-70 गौवंश को करीब दो महीने से बंधक बनाकर रखा गया था। इन बेजुबान जानवरों को भूख और प्यास के कारण तड़प-तड़प कर दम तोड़ना पड़ा। मौके से एक दर्जन से ज्यादा गायों के कंकाल बरामद किए गए हैं। 

READ MORE: Snake Bite in MP: एमपी में बढ़ रहे स्नेक बाइट के मामले, 7 माह में 4205 लोगों को काटा, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा  

जानकारी के अनुसार, इन गायों को भवन में बंद कर उनकी कोई सुध नहीं ली गई, जिसके चलते सभी गौवंश की भूख और प्यास से दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर खरगापुर बजरंग दल प्रखंड के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। 

READ MORE: कपड़ा व्यापारी ने जहर खाकर कर ली आत्महत्याः सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, प्रताड़ित करने वालों के नामों का किया जिक्र, पुलिस पूछताछ में जुटी

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में गायों को इस तरह बेरहमी से मरने के लिए क्यों छोड़ा गया? इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और पशु कल्याण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H