मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में डॉक्टर के कर्मचारियों ने मरीज और मरीज के परिजनों को दौड़ा दौड़ाकर लाठी, डंडो और पाइप से पीटा। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमले में मरीज और उसके परिजन घायल हो गए। पीड़ित की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई है।

‘मुझे बच्चे पैदा करना मत सिखाओ’: प्राचार्य के बिगड़े बोल पर एबीवीपी ने जताया आक्रोश, वीडियो वायरल
दरअसल, मामला जिला अस्पताल परिसर के डॉक्टर निवास का है। जहां अस्पताल से ड्यूटी उपरांत डॉक्टर योगेश यादव अपने निजी निवास पर प्राइवेट तौर पर मरीजों को देख रहे थे। इसी बीच अश्विनी रावत अपने परिजन के साथ डॉक्टर को दिखाने पहुंचे। जहां नंबर लगाने को लेकर इनका विवाद डॉक्टर के कर्मचारी से हो गया।
देखते ही देखते बात गाली-गलौज से मारपीट पर आ गई। इसी बीच डॉक्टर के घर के अंदर से उनके भाई नीरज यादव और अन्य कर्मचारी लाठी-डंडे और लोहे के पाइप लेकर बाहर आ गए और मरीज और परिजन पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं, उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा भी गया। पीड़ित अश्विनी रावत की शिकायत पर टीकमगढ़ कोतवाली में मारपीट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें