मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक युवक की संदिग्ध मौत पर जमकर बवाल हो गया. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं, जबकि पुलिस एक्सीडेंट बता रही है. वहीं परिजन हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग को लेकर चौराहे पर जाम लगा दिया. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बता दें कि यह पूरा मामला देहात थाना क्षेत्र का है. जहां गुरुवार को सड़क किनारे एक युवक की लाश मिली, जिसकी पहचान अंबेडकर चौराहे के रहने वाले राहुल सूत्रकार के रूप में हुई. मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- पॉलीथिन गोदाम में छापाः गुजरात की फैक्ट्री से मंगवाई 50 टन अमानक पॉलीथिन जब्त, किया जाएगा नष्ट

उधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अंबेडकर चौराहे पर जाम लगा दिया. वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी और एसडीएम ने परिजनों को जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तक जाकर परिजनों ने जाम खोला. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- अतिक्रमण को लेकर एक्शन में मंत्री जी… प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा- मुक्तिधाम और मंदिरों की जमीन से जल्द हटाया जाएगा कब्जा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m