मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में झूले का लुत्फ उठाना एक बच्ची को भारी पड़ गया। झूला झूलने के दौरान 15 साल की मासूम की चोटी पाइप में फंस गई। जिससे उसके सारे बाल सिर से अलग हो गए। बच्ची की खून से सनी खोपड़ी देखकर वहां मौजूद लोगों की रूह कांप उठी। उसे फौरन गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
हवाई झूला का आनंद लेने के दौरान हुआ हादसा
घटना दिगौड़ा थाना क्षेत्र के कुर्राई गांव की है। जानकारी के मुताबिक, प्राचीन बगराज माता मंदिर में 6 से सतचंडी महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा, रामलीला का आयोजन चल रहा था। रविवार को इसका भंडारे के साथ समापन हुआ। यहां मेला लगा हुआ था जिसमें 15 साल की बच्ची अपने परिजन के साथ पहुंची थी। मेले में हवाई झूले का आनंद ले रही थी। इसी दौरान उसके बाल उड़ कर पाइप में फंस गए और मांस समेत उखड गए।
खोपड़ी से अलग हुए बाल
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। लोगों ने देखा कि बच्ची के बाल खोपड़ी से अलग हो गए। उसके सिर से खून की धारा बह रही है। कपड़े भी रक्त रंजित हो गए। मासूम की हालत देख सभी की रूह कांप उठी। दर्द से कराहती मासूम को नजदीक के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक