मुकेश सेन. टीकमगढ़. OBC महासभा ने टीकमगढ़ इकाई की 20 सूत्री मांगों को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया. अर्धनग्न अवस्था में रैली भी निकाली गई. यह रैली कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सीएम डॉ. मोहन यादव के नाम पर को ज्ञापन सौंपा गया.

ओबीसी महासभा की प्रमुख मांग, प्रदेश में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए, देश में जाति जनगणना करवाए जाए. साथ ही जनगणना के बाद देश में जाति अनुपात में हिस्सेदारी दी जाए. प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू किया जाए. किसानों की फसलों के दाम बढ़ाया जाए. मंदिरों में लगी ओबीसी एससी/ एसटी की जमीन ताकतवर लोगों से मुक्त कराई जाए और उन जमीनों पर स्कूल चिकित्सालय बनवाया जाए.

इसे भी पढ़ें- MP का ‘सचिन टिचकुले’: पहले बनाई घटिया सड़क, PWD ने बिल रोका तो इंजीनियर को पीट दिया

ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह लोधी ने कहा कि जातिगत जनगणना और ओबीसी वर्ग के आरक्षण पर 13% होल्ड के खिलाफ ज्ञापन दिया गया है. इसके अलावा जिले में उद्योग क्षेत्र की कमी है. ऐसे में उद्योग क्षेत्र की भी मांग की गई है. साथ ही जिले की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H