मुकेश सेन, टीकमगढ़. मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है. कार्रवाई के बाद बावजूद अधिकारी-कर्मचारी घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला टीकमगढ़ जिले से सामने आया है. जहां लोकायुक्त ने हेड कॉन्स्टेबल को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई को सागर लोकायुक्त ने अंजाम दिया है.
दरअसल, 24 अप्रैल को पपावनी गांव में मारपीट की घटना के बाद बल्देवगढ़ थाने में FIR दर्ज कराई गई थी. थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल बालचंद अहिरवार ने छत्रपाल लोधी से FIR से दो लोगों के नाम काटने के एवज में 10,000 की डिमांड की थी. जिसके बाद छत्रपाल ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त के संभागीय कार्यालय में की. इस बीच हेड कॉन्स्टेबल छत्रपाल को थाने बुलाकर रिश्वत की पहली किश्त 5000 रुपये ले चुका था.
इसे भी पढ़ें- जिला अस्पताल में लोकायुक्त का छापा: महिला अधिकारी को 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, RTI की जानकारी देने के बदले मांगी थी घूस
2 मई को छात्र ने की थी मामले की शिकायत
मंगलवार को फरियादी छत्रपाल लोधी ने जैसे ही रिश्वत की दूसरी किश्त हेड कॉन्स्टेबल के हाथों में दी, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा. इस मामले में डीएसपी संजय जैन ने बताया कि 2 मई को प्रार्थी ने आवेदन देकर मामले की शिकायत की थी. जिसका वेरिफेशन कर आज बस स्टैंड तिराहे पर आरोपी को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिसकर्मी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें