मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) में सिर कटी लाश (Headless body found) मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक का सिर धड़ से अलग कर एक चबूतरे पर रख दिया गया था। घटनास्थल से कुछ ऐसे सामान बरामद हुए हैं जिससे नरबलि (Narbali) की आशंका जताई जा रही है।
दरअसल, यह पूरी घटना चंदेरा थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अखिलेश कुशवाहा के तौर पर हुई है। मामले की जानकारी पूरे गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा किया और शव को पीएम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी गई है। इस दौरान उन्होंने देखा कि शव के पास एक चबूतरा बना हुआ था जिसमें उसका कटा हुआ सिर रखा गया था। साथ ही वहां एक झंडा लगा हुआ था। जिसके बाद नरबलि की आशंका जताई जा रही है।
हालांकि हत्या कब हुई है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुट गई है। साथ ही परिजनों ने भी संपर्क कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें