मुकेश सेन, टीकमगढ़. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में ‘काला सोना’ यानी अफीम की अवैध तरीके से खेती जा रही थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 गिरफ्तार किया है और 2 करोड़ का पौधा जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई.

इसे भी पढ़ें- जैन मंदिर में चोरी की कोशिश: असफल हुए तो मंदिर के दरवाजे पर लगा दी आग, दीवार लांघकर थैला लेकर पहुंचे थे बदमाश

यह मामला जतारा थाना क्षेत्र के ग्राम मुहारा का है. दरअसल, सूचना के आधार पर 4 थानों की पुलिस ने मौके पर दबिश दी और अफीम की खेती करने वाले आशाराम और आशाराम धर दबोचा. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अफीम के पौधों को इकट्ठा करवाया. जिसका वजन 4100 किलो पाया गया. जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये आंकी गई है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 45/2025 और 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- हाई वोल्टेज हंगामे का LIVE VIDEO: फिल्मी स्टाइल में युवक की लात-घूंसों से पिटाई, फिर बाइक उठा ले गया बदमाश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H