मुकेश सेन, टीकमगढ़. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां श्रद्धालुओं से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में वाहन सवार 3 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि 11 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज जारी है.

बता दें कि यह घटना बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र की. बताया जा रहा है कि वाहन सवार श्रद्धालु छतरपुर जिले के बंधा गांव से टीकमगढ़ जिले की प्रसिद्ध बगाज माता मंदिर दर्शन करनें जा रहे थे. इस दौरान वाहन बेकाब होकर पलट गया और श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. इस दुर्घटना में तीन साल की मासूम की घटनास्थल पर ही जान चली गई.

इसे भी पढ़ें- मेले में अश्लीलता: ‘गोरी घुंघटा ना डाल’ और ‘नहीं मिलेगा ऐसा घाघरा’ जैसे गानों पर डांसरों ने लगाए ठुमके, SDOP की फरमाइश पर भी बजा सॉन्ग

जबकि 11 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बड़ागांव सीएचसी से प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इधर, पुलिस मासूम के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m