मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। 2 दिन पहले नगर के बाईपास रोड स्थित आनंद टायर की गोदाम में भीषण आग लग गई थी। जिसके बाद से ही लगातार एक युवक के गोदाम में अंदर फंसे होने की बात सामने आ रही थी। आग ठंडी होने के बाद जब गोदान में सर्चिंग की गई, तो दूसरे माले पर एक युवक का जला हुआ कंकाल मिला है। जिसे पुलिस ने जप्त कर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मिले कंकाल का डीएनए टेस्ट करने की बात कही है।

MP में कांग्रेस की लिस्ट आते ही नेताओं ने दिखाए बगावती तेवर: पूर्व विधायक ने थामा बसपा का दामन, कहा- 2 करोड़ में बिका कांग्रेस का टिकट 

बता दें कि 2 दिन पहले शुक्रवार को बायपास रोड पर आनंद टायर गोदाम में भीषण आग लगी थी। इस गोदाम में ही टायर रिमांड की फैक्ट्री संचालित होती थी। जिसमें शाम 7 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम, दमकलों की मदद से 40 घंटे में आग पर काबू पाने में सफल हुई। जब गोदाम में पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने सर्चिंग की तो गोदान की दूसरी मंजिल पर टॉयलेट के पास एक जले हुई हालत में नर कंकाल दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने कंकाल को जप्त कर पीएम के लिए भेज दिया। 

दिग्विजय सिंह ने दिया इस्तीफा? सोशल मीडिया पर त्याग पत्र वायरल, पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कही ये बात   

नर कंकाल के पास से एक अधजला मोबाइल, चश्मा एवं अन्य सामग्री पुलिस ने बरामद की है। जिसकी जांच कर युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि दो दिनों से सिद्धिविनायक कॉलोनी में रहने वाले नंदकिशोर श्रीवास्तव के लापता होने की सूचना मिल रही थी। जिन्हें घटना के कुछ समय पहले स्थानिक लोगों ने इसी गोदाम में देखा था।

जिस दिन गोदाम में आग़जनी की घटना हुई, उसी रात गोदाम मालिक मौके पर मौजूद था। लेकिन घटना के बाद से ही युवक नदारत दिखाई दे रहा है। अशोकनगर एसडीओपी विवेक शर्मा का कहना है कि 2 दिन पहले गोदाम में आग लगी थी। आग पर नियंत्रण पाने के बाद कल भी गोदाम में समान हटाकर सर्चिंग की गई। आज भी सर्चिंग की जा रही थी जिस दौरान नर कंकाल अधजली हालत में मिला है। 

 पुलिस ने आगे बताया कि फिलहाल आग लगने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया है, जो आग लगने का कारण जान सकेंगे। साथ ही इस घटना को लेकर गोदाम की परमिशन एवं भवन निर्माण की परमिशन के लिए भी पत्र लिखा जाएगा। इसके बाद इस पूरे मामले में कड़ी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल एक युवक के लापता होने की चर्चा पहले दिन से ही चल रही थी। परिजनों के डीएनए से मैच कर लाश की शिनाख्त करने का प्रयास किया जाएगा। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus