कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक ऑटो ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस को जिम्मेदार बताते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग है। वहीं उन्होंने चौराहे पर शव रखकर जाम भी लगा दिया। यह मामला झांसी रोड थाना क्षेत्र के गली नंबर की 4 का है।

दरअसल, ऑटो ड्राइवर कमल कुशवाहा के परिजनों को आरोप है कि 9 अगस्त को कमल की ऑटो रेलवे स्टेशन से चोरी हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट उसने जीआरपी थाने में दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उसे दो दिन बाद आने को कहा था। 13 अगस्त को उसकी ऑटो स्टेशन क्षेत्र में खड़ी दिखी। पुलिसकर्मियों के हस्तक्षेप से कमल को उसकी ऑटो भी मिल गई, लेकिन बाद में पुलिस ने फिर उसे उठा लिया और कहा कि वह 50 हजार रुपए नहीं देगा तो उसकी ऑटो को नहीं छोड़ा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: नर्सिंग की छात्रा का बनाया Nude फोटो, घर मालिक के बेटे ने ब्लैकमेल कर किया रेप, फिर दोस्त ने भी मिटाई हवस

परिजनों का कहना है कि वह इतनी बड़ी रकम कहां से लाता? आखिरकार पुलिस की प्रताड़ना के चलते उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह परिवार के लोगों को समझाइश दी और जाम खुलवाया। तहसीलदार अनिल राघव ने मदद के तौर पर 10,000 रुपए की सहायता राशि परिवार को दी है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने मृतक के आवेदन को लेकर जांच करने का भरोसा दिया है। परिजनों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इसे भी पढ़ें: Kuno National Park में एक और चीता की मौत, सर्चिंग के दौरान झाड़ियों में मिला ‘पवन’ का शव

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m