संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण रोकने विभिन्न जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. फिर भी लोग बिना मास्क पहने भीड लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस की सख्ती के बाद भी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने आज कलेक्टर डॉ पंकज जैन को मोर्चा संभालना पड़ा. कलेक्टर ने सब्जी और फल मंडी में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग आधा सैकड़ा लोगों को पकड़कर थाने पहुंचा दिया है. कलेक्टर की इस कार्रवाई से शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया. कलेक्टर दलबल के साथ कार्रवाई करने सब्जी और फल मंडी पहुंचे थे
बड़ी तादाद में लोग फुटकर सब्जी खरीदने आकर कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहे थे
बता दें कि पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन सब्जी और फल मंडी में फुटकर बिक्री पर रोक लगाने की बात कह रहा था. मंडी के अध्यक्ष सूरज किरार भी दावा कर रहे थे कि यहां फुटकर बिक्री नहीं होती है, लेकिन रोजाना यहां बड़ी तादाद में लोग फुटकर सब्जी खरीदने आकर कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहे थे. पहले भी कलेक्टर सहित तमाम अन्य अधिकारी यहां आकर दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर चुके थे. आम जनता को भी समझाइश दी जा रही थी लेकिन वे नहीं मान रहे थे. मजबूरी में आज कलेक्टर डॉ पंकज जैन को मोर्चा संभालना पड़ा.
वहां पर बिना मस्क लगाए लोग सब्जी खरीद रहे थे. मंडी में सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने अल सुबह नायब तहसीलदार पारुल चौधरी और पुलिस बल के साथ सब्जी मंडी पहुंचकर बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान वहां पर बिना मास्क लगाए लोग सब्जी खरीद रहे थे. मंडी में सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था. फुटकर सब्जी खरीदने पहुंचे 50 से ज्यादा व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें वाहनों में बिठाकर कोतवाली थाने भेज दिया. आगे क्या कार्रवाई हुई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं दूसरी ओर एक महिला पुलिस कर्मी पर भी प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए उसे भी कोतवाली थाना भेजे जाने की खबर है. उन्हें किस आरोप में थाने भेजा गया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.