ग्वालियर। मध्यप्रदेश में अफसरशाही किस तरह से बेलगाम है उसकी एक बानगी ग्वालियर में देखने को मिली। विधायक और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने ग्वालियर कलेक्टर को एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि 22 बार फोन लगाया लेकिन उन्होंने एक भी बार फोन नहीं उठाया। पूर्व मंत्री कोरोना मरीजों की मदद के लिए कलेक्टर को फोन लगा रहे थे।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के इस रवैय्ये से नाराज होकर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने उन्हें पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि दो कोविड मरीजों की मदद के लिए सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक 22 बार मोबाइल और लैंड लाइन पर फोन किया। बल्कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक बार में फोन उठाया और मदद भी की।

कलेक्टर को नसीहत देने के साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इसकी शिकायत की है और कहा है कि जिम्मेदार पद में बैठे नौकरशाहों को सावधान करें कम से कम संकट के समय में वे आम जनता और जनप्रतिनिधियों से संवाद बना लिया करें।

े  ज