प्रहलाद सेन,ग्वालियर। मध्यप्रदेश में शासन-प्रशासन के तमाम उपाय के बाद भी कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने मध्यप्रदेश के ऊर्जा एवं कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खुद मैदान पर उतरकर मोर्चा संभाला. उन्होंने निगम अमले के साथ गदाईपुरा कॉलोनी के घर-घर जाकर सेनेटाइज किया.
कुर्ता पायजामा पहने मंत्री ने निगम कर्मचारियों के साथ पाइप से दवाई मिश्रित पानी के फौव्वारे छिड़कर घरों को सेनेटाइज किया. मंत्री के इस प्रयास की कॉलोनीवासियों ने सराहना की है.
गाइडलाइन का पालन करने की अपील
मंत्री तोमर ने नागरिकों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से बिना वजह घरों से नहीं निकलने, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने कहा. उन्होंने कहा कि ऐसे उपायों से ही कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. इसमें सभी लोगों से सहयोग की अपील की.