नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत पांडुतला टोल नाके में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 98 हजार नकद, 2 मोबाइल व घटना में प्रायुक्त एक मोटरसाइकिल जब्त की है।

आधा पेमेंट करवाहन को निकाल लिया था

अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक बैहर, आदर्शकांत शुक्ला ने बताया की 19 सितंबर की रात पांडुतला टोल नाके में ओवरलोड चार्ज को लेकर आरोपी रंजीत साहू निवासी अहमदपुर थाना बम्हनी, गणेश साहू निवासी बिछिया मुकेश सैय्याम, सुदर्शन धुर्वे व अजय सभी मंडला जिले के निवासी है। इनका टोल कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ और आधा पेमेंट कर आरोपियों द्वारा वाहन को निकाल लिया था।

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की मौतः इंजेक्शन लगवाकर घर पहुंचा और बिगड़ी तबीयत,

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान

सभी आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ लाठी डंडे लेकर टोल प्लाजा पहुंचे और टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट कर टोल बूथ पर जमकर तोड़फोड़ की थी। वहां रखी नगद राशि करीब 1 लाख 13 हजार 400 व 2 मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे।घटना की शिकायत टोल प्लाजा के मैनेजर वरुण प्रताप सिंह ने गढ़ी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H