MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

गृहमंत्री अमित शाह से CM डॉ. मोहन ने की मुलाकात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के कामकाज का ब्यौरा दिया। साथ ही इन्वेस्टर्स समिट में आए निवेश से अवगत कराया। सोयाबीन का एमएसपी तय करने पर केंद्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। सीएम ने आगामी कार्ययोजना के बारे में भी जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर

MP में MSP पर होगी सोयाबीन की खरीदी

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में सोयाबीन की एमएसपी पर खरीदी होगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के किसानों के सोयाबीन की MSP पर खरीदी की अनुमति दी है। कल मोहन कैबिनेट में सोयाबीन खरीदी का प्रस्ताव पास हुआ था। एमपी सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। जिस पर तत्काल अनुमति प्रदान की गई है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- सोयाबीन पर सियासत: BJP ने MSP पर खरीदी का किया स्वागत, कांग्रेस ने बताया ऊंट के मुंह में जीरा, भारतीय किसान संघ ने की ये मांग

भाजपा मंडल अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी

मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर पर हथियार लहराकर धमकाने का मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार को हुई, जब नशेड़ी बदमाश भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर पहुंचे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। तुकोगंज पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी खबर

पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव को हटाया

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की नाराजगी के बाद एक्शन देखने को मिला है। पशु पालन विभाग से प्रमुख सचिव गुलशन बामरा को हटा दिया गया है। राज्य और केंद्र सरकार के बीच डेयरी के अनुबंध में लेटलतीफ के चलते कार्रवाई की गई है। पढ़ें पूरी खबर

अतिथि शिक्षकों की शिक्षा विभाग के साथ बैठक

मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग की अतिथि शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक खत्म हो गई है। शिक्षा मंत्री से बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी है। नियमितीकरण को छोड़कर बाकी मांगों पर लगभग सहमति बनी है। बैठक में क्या फैसला हुआ इसको लेकर अतिथि शिक्षक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देगा। पढ़ें पूरी खबर

MP में साइबर तहसील से मिली बड़ी राहत

साइबर तहसील के माध्यम से पिछले 6 माह में एक लाख से अधिक किसानों के पास नामांतरण आदेश पहुंचाए गए हैं। नामांतरण आदेश ई-मेल और व्हाट्सएप पर भेजे गए। साइबर तहसील से 20 दिन से कम समय में नामांतरण आदेश हुए। जबकि पारंपारिक तहसील से नामांतरण में 70 दिन से अधिक का समय लगता है। सायबर तहसील व्यवस्था से किसानों के हित में सकारात्मक बदलाव आए हैं। गौरतलब है कि साइबर तहसील की कार्यप्रणाली को देश में सबसे पहले लागू करने वाला राज्य मध्यप्रदेश है। पढ़ें पूरी खबर

MP में सियारों का आतंक

मध्य प्रदेश में बाघ, तेंदुआ और भालू के हमले के बाद अब इंसानों को सियारों से खतरा पैदा हो गया है। ताजा मामला सीहोर जिले के बुधनी से सामने आया है, यहां रेहटी में और ग्राम सगोनिया में सियार के हमले से 8 लोग घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना के बाद वन विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। पढ़ें पूरी खबर

यूथ कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ और विभाग भंग

मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव ने सभी प्रकोष्ठ और विभाग को भंग कर दिया है। अब इनमें नए सिरे से नियुक्ति होगी। मीडिया विभाग के अध्यक्ष अभिज्ञान शुक्ला को छोड़कर सभी विभाग डिजॉल्व कर दिए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

टोल प्लाजा के बाद भी सड़के खस्ताहाल

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने दो राष्ट्रीय राजमार्गों पर गड्ढों और गोवंशों के जमावड़े को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने राज्य शासन, PWD प्रमुख सचिव एमपीआरडीसी और NHAI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पढ़ें पूरी खबर

MP के इन 2 जिले में इतने दिन नहीं खुलेंगे स्कूल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर और दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है. दमोह में अगले 2 दिन तक सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी बंद रहेंगे. यह आदेश कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जारी किया है. इधर, ग्वालियर में भी 12 सितंबर को सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी बंद रहेंगे. जिससे लेकर कलेक्टर रुचिका चौहान ने आदेश जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m