MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

इंदौर में आर्मी ट्रेनी अफसर की महिला मित्र से गैंगरेप

 मध्यप्रदेश के इंदौर से सेना के ट्रेनी अफसरों और उनकी महिला मित्रों के साथ सनसनीखेज लूट और गैंगरेप के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- आर्मी ट्रेनी अफसर की महिला मित्र से गैंगरेप: राहुल गांधी, मायावती ने सरकार को घेरा, PCC चीफ और नेता प्रतिपक्ष ने भी साधा निशाना

MP में अपर कलेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, CM मोहन ने किया निलंबित 

मध्य प्रदेश के मऊगंज में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर कलेक्टर को कार्यालय में रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वहीं मामला सामने आने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने  भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

मलबे में दबने से 7 लोगों की मौत

ध्य प्रदेश के दतिया जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां किले की दीवार लोगों के लिए काल बन गई। दरअसल, दीवार ढहने से नौ लोग मलबे में दब गए। जिससे सात लोग काल की गाल में समा गए। जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ और प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को मलबे से निकालकर उन्हें अस्पताल भिजवाया है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- दतिया हादसे पर सीएम डॉ मोहन ने जताया दुख: मृतकों के परिजनों को 4-4 आर्थिक सहायता का ऐलान, किले की दीवार गिरने से 7 लोगों की हुई थी मौत

5 साल के मासूम को लेकर ट्रेन के आगे कूदा पिता, पत्नी ने घर में लगाई फांसी

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के सिवनी मालवा तहसील से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। पांच साल के मासूम को लेकर पिता ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी तो वहीं पत्नी ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

हाईकोर्ट ने नायब तहसीलदार पर लगाया 50 हजार जुर्माना

मध्यप्रदेश के जबलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक नायब तहसीलदार पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही कोर्ट ने कड़ी फटकार भी लगाई है। पढ़ें पूरी खबर

एसपी कलेक्टर की छुट्टियां 30 सितंबर तक निरस्त

मध्यप्रदेश में बने बाढ़ के हालात को लेकर मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने कलेक्टर-एसपी की छुटिटयां निरस्त कर दी हैं। संभागायुक्त और आईजी भी 30 सितंबर तक अवकाश पर नहीं जा सकेंगे। बाढ़ग्रस्त इलाकों में तुरंत राहत और बचाव के कार्य होंगे। बिगड़े हालातों के बीच जनहानि होने पर पीड़ित परिवारों को तत्काल चार-चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का विरोध

देश के बहुचर्चित वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक-2024 को लेकर सियासत जारी है। मामले को लेकर पूरे देश में पक्ष और विपक्ष में सियासत हो रही है। लोग अपने अपने तर्क देकर दावे प्रतिदावे कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के जबलपुर में AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के विरोध के बाद अब पार्टी के लोग भी मैदान में उतर गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

पन्ना में मजदूर की चमकी किस्मत, मिला करोड़ों का बेशकीमती हीरा

हीरे के लिए प्रसिद्ध पन्ना जिले में कब किसकी किस्मत बदल जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। कुछ ऐसा ही एक मजदूर के साथ हुआ। एक पल में उसकी किस्मत बदल गई। दरअसल, मजदूर को खुदाई में चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का 32 कैरेट हीरा मिला है। जिसके बाद मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह अपने परिवार के साथ हीरा कार्यालय पहुंचा और उसे जमा कराया। हीरे अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

2 करोड़ का कोयला जब्त

एमपी के अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अन्तर्गत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 5 ट्रक ट्रेलरों को अवैध तरीके से कोयला परिवहन करते हुए पकड़ा है। उसके खिलाफ चोरी और खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल एम्स के डायरेक्टर पर गंभीर आरोप   

मध्य प्रदेश के एक मात्र एम्स भोपाल में लगातार गड़बड़ी बढ़ती जा रही है, जिसे लेकर गुरुवार को एनएसयूआई नेता रवि परमार ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। परमार ने शिकायत पत्र में  लिखा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) भोपाल के डायरेक्टर की लगातार लापरवाही बढ़ती जा रही है। डायरेक्टर द्वारा मई 2024 में भी भोपाल एम्स की 14 वीं गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में 24 मई 2024 को राजीव गांधी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार को शामिल किया गया, जोकि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में करोड़ों रुपए के घोटाले में फरार थे। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m