MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अभियंता दिवस की दीं शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अभियंता दिवस की सभी अभियंता गण को हार्दिक बधाई देते हुए, अद्वितीय अभियंता, ‘भारत रत्न’ सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में लिखा है कि आत्मनिर्भर एवं आधुनिक भारत के नवनिर्माण में अभियंताओं की अहम भूमिका है। पढ़ें पूरी खबर

CG के CM विष्णुदेव साय पहुंचे उज्जैन

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आवास पर पहुंचकर स्वर्गीय पिता पूनमचंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सीएम भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। पढ़ें पूरी खबर

वक्फ बोर्ड को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज इंदौर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड वालों ने बहुत अति मचा ली लेकिन अब मनमानी नहीं चलेगी. पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में MP के 6 श्रद्धालुओं की मौत

 राजस्थान के बूंदी में हुए भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के देवास के 6 लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं। यह सभी लोग खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे। वहीं इस दुखद घटना पर सीएम डॉ मोहन यादव ने शोक जताया है। पढ़ें पूरी खबर

मिसेज सेंट्रल इंडिया का क्राउन चोरी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एलिट क्लास के सोशल क्लब के रूप में जाना जाने वाले भोजपुर क्लब में चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां सर्वमंगला क्लब के महिला सम्मान समारोह में मिसेस सेंट्रल इंडिया 2023 की विजेता नेहा तिवारी का क्राउन याने जीता हुआ मुकुट चोरी हो गया। यहां नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। पढ़ें पूरी खबर

CM के 9 महीने के कार्यकाल को लेकर पूछे सवाल

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर 9 महीने के कार्यकाल को लेकर सवाल पूछे है। चुनाव में मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसा का नाम दिया लेकिन आज तक वादे पूरे नहीं हुए। मुझे उम्मीद है कि आप जनता से किये वादे जल्द पूरा करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

यहां नहीं निकाला जाएगा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस (21 तारीख की घटना ही वजह से) नहीं निकाला जाएगा। लोगों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि जब तक बेगुनाहों को न्याय नहीं मिलता, हम कोई भी त्यौहार धूमधाम से नहीं मनाएंगे। कहा कि छतरपुर जिले में अभी भी डर का माहौल है। सैकड़ों लोग अभी भी घर से बाहर है। वहीं प्रशासन से मांग की है कि जो 150 नाम अज्ञात है, उनके नाम सार्वजनिक किया जाय और घटना की सीबीआई जांच की जाए। मुंबई के रामगिरी महाराज की गिरफ़्तारी की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर

एमपी के महानगरों में सुरक्षा व्यवस्था का नया प्लान

मध्यप्रदेश के महानगरों में अब CCTV कैमरे से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी। एमपी के महानगरों में सुरक्षा व्यवस्था का नया प्लान बनाया गया है। प्रदेश के महानगरों के प्रतिष्ठानों धार्मिक स्थलों पर अब किसी सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा। इंदौर शहर से नगरीय निकाय विभाग शुरुआत करेगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इंदौर शहर में क़ानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए CCTV कैमरा लगाना अनिवार्य किया है। पढ़ें पूरी खबर

गुना में मासूम की मौत का मामला

मध्य प्रदेश के गुना में मासूम की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। चांचौड़ा थाना छेत्र के साकाखुर्द गांव में कुएं में मिले 8 वर्षीय बच्ची के सगे पिता ने उसके साथ दुष्कर्म करके शव को पत्थरों से बांधकर कुए में फेंक दिया था। जिसके बाद तीन दिनों तक एसडीईआरएफ की टीम नाले में खोजती रही। लेकिन शनिवार को उसका शव कुएं में तैरता हुआ मिला। पढ़ें पूरी खबर

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने माना सड़क निर्माण में होती है मनमानी

मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने माना कि सड़क निर्माण में मनमानी होती है। मंत्री राकेश सिंह इंजीनियर डे पर निर्माण भवन में आयोजित कार्यक्रम में बोले रहे थे। मीडिया से बातचीत के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि- हर साल की एक समय सीमा है, उस समय सीमा के उपरांत वह सड़क खराब हो रही हैं। प्रदेश में अत्यधिक वर्षा के कारण डामर से निर्मित जो सड़कें खराब हुई है उनमें पानी का रोल है ही, लेकिन कहीं न कहीं डामर की गुणवत्ता की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। पढ़ें पूरी खबर

‘Video बनाए तो दो झापड़ दे देंगे…’

मध्य प्रदेश के अनूपपुर आरटीओ चेक पोस्ट पर पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने वाली गालीबाज महिला आरक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है। चेक प्वाइंट आरक्षक ऋतु शुक्ला का पत्रकारों से गाली गलौच का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद परिवहन विभाग ने उसे निलंबित कर दिया है। वहीं  Sub Inspector मीनाक्षी के खिलाफ भी विभाग जल्द एक्शन लेगा। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m