MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

राष्ट्रपति ने इंदौर के मृगनयनी एम्पोरियम में कलाकारों से की मुलाकात

महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने इंदौर के मृगनयनी केंद्र में पहुंचकर मध्य प्रदेश के हस्तशिल्प एवं जनजाति कलाकारों से मुलाकात की। गोंडी भित्ति चित्रकार दुर्गा व्याम ने राष्ट्रपति को अपनी बनाई हुई पेंटिंग भेंट की। वहीं झाबुआ के परमार दंपत्ति ने अपनी प्रसिद्ध झाबुआ की गुड़िया और जनजातीय प्रतीक चिन्ह महामहिम को भेंट किया। इससे पहले मृगनयनी में राष्ट्रपति महोदया का राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम डॉ मोहन यादव ने जमकर स्वागत किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- President Droupadi Murmu MP Visit: इंदौर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और CM डॉ मोहन ने किया स्वागत

One Nation One Election को CM मोहन ने बताया ऐतिहासिक कदम

 लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने की दिशा में एक कदम उठाते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक राष्ट्र एक चुनाव (One Nation One Election) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं, तो वहीं भाजपा और उसके सहयोगी दल तारीफ कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट के इस फैसले का स्वागत किया है। पढ़ें पूरी खबर

MP में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दरिंदगी की सारी हदें पार हो गई। दरअसल, तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की वरदात सामने आई है। बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान पाए गए है। जिसे देखकर पीड़िता की मां सहम गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां सड़क हादसे में तीन महिला समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना पर सीएम डॉ मोहन यादव ने दुख जताया हैं। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। जबकि घायलों का निःशुल्क इलाज और सड़क दुर्घटना निधि से 7500 रुपए देने की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर

अतिथि शिक्षकों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का बेतुका बयान

बच्चों का भविष्य संवारने वाले मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक आज अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए। लेकिन इस बीच स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने उन्हें लेकर बेहद अजीब बयान दिया है। मंत्री ने कहा- नाम क्या है उनका अतिथि…, आप मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे? अतिथि शिक्षकों को लेकर दिए इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर

ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ा तौलिया

लापरवाही के मामलों को लेकर कुख्यात बैतूल के जिला अस्पताल का एक और कारनामा सामने आया है । तीन महीने पहले यहां एक महिला का प्रसव सिजेरियन से कराया गया था । ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने पूरा का पूरा टॉवल महिला की आंत में छोड़ दिया । पिछले तीन महीने से महिला असहनीय दर्द से तड़पती रही और आखिरकार एक निजी अस्पताल में जांच कराई । निजी अस्पताल के सृजन ने ऑपरेशन करके महिला की आंत से टॉवल बाहर निकाला है। पढ़ें पूरी खबर

राजस्व अधिकारियों ने बंद किया काम

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में राजस्व अधिकारियों ने तहसीलदार पर एफआईआर करने पर काम बंद कर दिया है। उन्होंने SDM से शिकायत वापस लेने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर में करोड़ों का जमीन घोटला

मध्य प्रदेश के इंदौर में करोड़ों रुपये कीमती जमीन से जुड़े एक घोटाले के मामले में पुलिस ने एक महिला को उज्जैन से गिरफ्तार किया है। बाणगंगा पुलिस ने सोमवार रात पंथपिपलाई (उज्जैन) से शशिकला शर्मा नामक महिला को हिरासत में लिया। यह मामला टिगरिया बादशाह इलाके की जमीन से जुड़ा है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

चीता प्रोजेक्ट के 2 साल पूरे

17 सितंबर 2022 का वो दिन… जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश और मध्य प्रदेश ने इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कर लिया था। इस दिन अफ्रीका से लाए गई नमीबियाई चीतों को भारत में छोड़ा गया था। पीएम मोदी ने 70 साल बाद नामीबिया से भारत पहुंचे 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। इस दौरान इन चीतों से जुड़ी खबर ने कभी मध्य प्रदेश को खुशी दी तो कभी गम। वर्तमान में कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या 25 है, जिनमें 12 वयस्क और 13 शावक शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

 बड़ी कार्रवाई की तैयारी में नगर निगम

राजधानी वासियों… अगर आपने भी प्लॉट खरीदकर उसे छोड़ दिया है तो सावधान हो जाइए। क्योंकि नगर निगम अब एक्शन मोड में है। जमीन मालिकों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। अब खाली प्लॉट पर पानी या गंदगी दिखी तो सीधे जुर्माना लगाया जाएगा। अब तक 100 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m