भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…
गाय पालकों के लिए सीएम मोहन ने की बड़ी घोषणा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज धार के अमझेरा पहुंचे। जहां वह कृष्ण पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए। सबसे पहले सीएम ने यहां मां अमका झमका और रामेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद कार्यक्रम में मटकी फोड़ का आनंद लिया। सीएम ने इस दौरान कहा कि खिड़क और कांजी हाऊस के स्थान पर गौशालाएं खोली जायेंगी। दस से अधिक गायें पालने वालों को सरकार अनुदान देगी। पढ़ें पूरी खबर
डायरिया से बैगा समुदाय के 2 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में डायरिया तेजी से पैर पसार रहा है। जहां उल्टी-दस्त से बैगा समुदाय के एक ही परिवार के 5 लोग बीमार हो गए, जिसमें से 2 की मौत हो गई। जबकि अन्य 3 लोगों का इलाज जारी है। उल्टी-दस्त से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है, हाल ही में उल्टी-दस्त के चलते 8 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है। बाबजूद इसके प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं है। लोग दूषित पानी पीने और अन्य समस्याओं के चलते काल के गाल में समा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
जन्माष्टमी में इन्हें नहीं मिलेगी छुट्टी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2024) को लेकर पूरे देशभर में धूम है। मध्य प्रदेश में भी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। लेकिन प्रदेश (Madhya Pradesh) के इतिहास (History) में पहली बार स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्रों को छुट्टी नहीं मिलेगी। पर्व के दिन भी उन्हें आना होगा। उनके साथ सभी शिक्षकों को भी विद्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
यूनिफाइड पेंशन योजना
केंद्रीय कैबिनेट द्वारा यूनिफाइड पेंशन योजना लागू किये जाने पर मंत्री विश्वास सारंग ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि- पीएम मोदी हर वर्ग के कल्याण और उन्नयन के लिये निर्णय लेते हैं। कर्मचारियों के हित में यूनिफाइड पेंशन योजना का पूरे देश में स्वागत है। पीएम मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के कर्मचारी हितैषी निर्णय के सुखद व दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। पढ़ें पूरी खबर
दतिया पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर उनका प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मनोज सिन्हा पीतांबरा पीठ के लिए रवाना हुए। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल दतिया में मां बगलामुखी माता मंदिर के दर्शन पूजन करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
आर्थिक संकट के बीच सरकार के वित्त विभाग ने फिर किया रि-व्यू
आर्थिक संकट के बीच मध्यप्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने फिर रिव्यू किया है। फिजूलखर्ची रोकने के लिए कई विभागों के बजट में वित्त विभाग ने कटौती कर दी है। खराब सड़कों की मरम्मत के लिए परमिशन लेना अनिवार्य होगा वहीं मंत्रियों के बंगलों का बिना रोक रिन्यूवेशन होते रहेगा। पढ़ें पूरी खबर
टीआई लाइन अटैच और हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के मोघट थाने से बाथरूम की जाली तोड़कर भागे पांच बदमाश के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मामले में टीआई संजय पाठक को लाइन अटैच किया गया, वहीं हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
छतरपुर में Bulldozer कार्रवाई पर दिग्विजय का बड़ा बयान
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर छतरपुर में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतंत्र में किसी भी Investigating Agency और Prosecution को दंड देने का अधिकार नहीं हो सकता है। बुलडोजर संस्कृत को लेकर सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए। बुलडोजर कार्रवाई पर मैंने PIL लगाई है, जो अब तक पेंडिंग है। पढ़ें पूरी खबर
अनियंत्रित होकर नहर में गिरा ट्रैक्टर, 3 किसानों की मौत
मध्य प्रदेश के दतिया जिले से बड़ी सामने आई है। जहां एक ट्रैक्टर नियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। इस हादसे में ट्रैक्टर सवार तीन किसानों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकाला। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें: जहरीली गैस की चपेट में आने 2 किसान की मौत, कुएं में पंप सुधारने उतरे थे, तीसरे ने ऐसे बचाई जान
बीच सड़क युवक की हत्या
शहर के हीरानगर थाना क्षेत्र में लेनदेन को लेकर बीच सड़क युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले से घायल युवक ने इलाज के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। वारदात के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक